Thursday, March 10, 2011

दलाई लामा ने राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ने की बात कही

तिब्बत की निर्वासित सरकार के राजनीतिक प्रमुख का पद छोड़ने के दलाई लामा के बयान को चीन ने चाल और राजनीतिक नाटक करार दिया है. चीन ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा है कि दलाई लामा अंतरराष्ट्रीय समुदाय को धोखा दे रहे हैं. भारत में रह रहे तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ने का एलान किया है. हिमाचल प्रदेश के शहर धर्मशाला में दलाई लामा ने कहा कि 14 मार्च को निर्वासित तिब्बती संसद की बैठक में इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. दलाई लामा बैठक में प्रस्ताव रखेंगे, जिसके बाद बदलावों पर वोटिंग होगी.

No comments:

Post a Comment