Thursday, February 24, 2011

क्रूड ने निकाला बाजार का तेल

बाजार की हालत पतली क्यों
लीबिया व मध्य-पूर्व में राजनीतिक अशांति ने छीना बाजार का चैन
महंगे क्रूड के कारण ब्याज दरें अभी और बढऩे का अंदेशा
ग्लोबल स्तर पर आर्थिक विकास की गति धीमी पडऩे की आशंका
खाद्य पदार्थों की महंगाई दर फिर बढऩे से बढ़ी बिकवाली
कई विदेशी शेयर बाजारों से मिले गिरावट के समाचार
चालू खाता घाटे में लगातार वृद्धि से भी कारोबारी रहे आशंकित

लीबिया और मध्य-पूर्व में बढ़ती राजनीतिक अशांति ने शेयर बाजार का चैन भी छीन लिया है। दरअसल, इस वजह से लगातार महंगे हो रहे क्रूड ऑयल से गुरुवार को कारोबारी फिसलन इतनी ज्यादा बढ़ गई जिसमें बाजार भी औंधे मुंह गिर गया। बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स तो तकरीबन 546 अंक लुढ़क गया। यह पिछले 18 महीनों के दौरान किसी एक दिन में सेंसेक्स मेेंं सर्वाधिक गिरावट है। महंगाई के बढ़ते दबाव को भी बाजार झेल नहीं पाया। चालू खाता घाटे में लगातार बढ़ोतरी के साथ-साथ ब्याज दरों में अभी और बढ़ोतरी की आशंका से भी कारोबारी घबरा गए जिससे उन्होंने शेयरों की बिकवाली तेज कर दी। फरवरी महीने के डेरिवेटिव अनुबंधों के अंतिम दिन सौदों की कटान के चलते भी गुरुवार को बाजार में नरमी देखी गई।

हांगकांग एवं जापान समेत कई विदेशी शेयर बाजारों से मिले गिरावट के समाचारों से भी यहां कारोबारी धारणा काफी कमजोर पड़ गई। सेंसेक्स अंतत: 545.92 अंकों अथवा 3 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 17,632.41 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 17 अगस्त 2009 को सेंसेक्स ने 626.71 अंकों की भारी गिरावट दर्शाई थी। बाजार जानकारों का कहना है कि क्रूड ऑयल की कीमतें फिर से आसमान पर पहुंच जाने के कारण निवेशकों केे मन में यह आशंका घर कर गई है कि इससे जहां एक ओर देश में ब्याज दरें और बढ़ सकती हैं, वहीं दूसरी ओर ग्लोबल स्तर पर आर्थिक विकास की रफ्तार भी धीमी पड़ सकती है।

मालूम हो कि ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड ऑयल की कीमत बुधवार को काफी तेजी के साथ बढ़कर 29 माह के उच्चतम स्तर तकरीबन 120 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। इसी तरह न्यूयॉर्क में अपै्रल में डिलीवरी किए जाने वाले लाइट स्वीट क्रूड की कीमत भी अब बढ़कर 100 डॉलर प्रति बैरल का मनोवैज्ञानिक आंकड़ा पार कर गई है। भारत को क्रूड ऑयल की अपनी कुल आवश्यकता का तकरीबन 70 फीसदी आयात के जरिए पूरा करना पड़ता है। ऐसे में देश में महंगाई की आग और भड़क सकती है जिससे आरबीआई अपनी नीतिगत दरों जैसे रेपो रेट को और बढ़ाने पर विवश हो सकता है। ऐसा होने पर देश के बैंक भी अपनी-अपनी ब्याज दरों को और बढ़ा देंगे जिसका खमियाजा अंतत: कंपनियों को अपनी घटती आय के रूप मे भुगतना पड़ेगा।

आईआईएफएल के रिसर्च हेड अमर अंबानी का कहना है कि क्रूड ऑयल की कीमतों में कोई भी बढ़ोतरी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है क्योंकि इससे चालू खाता घाटा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। गुरुवार को बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। इस वजह से खासकर ऑटो, मेटल, बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी शेयरों में खासी गिरावट देखने को मिली। बीएसई के तमाम 13 सूचकांकों में 1.86 फीसदी से लेकर 3.97 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

रजनीकांत की बहन नहीं बनेंगी माधुरी!

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत के साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया है। दरअसल वह रजनीकांत की बहन की भूमिका नहीं करना चाहती थीं।


माधुरी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं रजनीकांत के साथ फिल्म करना पसंद करूंगी लेकिन अभी मुझे उनकी बहन की भूमिका मिली थी, मुझे सही भूमिका के लिए इंतजार करना होगा।"

माधुरी 1987 में 61 वर्षीय रजनीकांत के साथ 'उत्तर दक्षिण' फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं।

कैट को पछाड़ करीना बनी सबसे सेक्सी

हाल ही में स्टारडस्ट मैंग्जीन ने हॉट अभिनेत्री करीना कपूर को बॉलीवुड की सबसे सेक्सी अदाकारा घोषित किया है। इस खिताब की एक दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने बॉलीवुड की कई हॉट अभिनेत्रियों को पछाड़ कर इस खिताब पर कब्जा जमाया है।

अपने जीरों फिगर को लेकर सुर्खियों में रही करीना ने एक बार फिर अपने तराशे हुए जिस्म की बदौलत बॉलीवुड धक-धक बैब कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चौपड़ा को पटकनी देकर स्टारडस्ट के खिताब पर कब्जा जमा लिया है।

लोगों की राय और अच्छी खासे अध्ययन के बाद करीना को इस खिताब के लिए चुना गया है। स्टारडस्ट ने इस बार दस सबसे हॉट और सेक्सी अभिनेत्रियों की सूची जारी की है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मैंग्जीन ने कैटरीना कैफ को इस खिताब से नवाजा गया था।

चांदी में निवेश पर है खूब चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का रुख रहने से चांदी और सोने के भाव गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। चांदी में 1,200 रुपये की जोरदार तेजी के बूते भाव 50,500 रुपये प्रति किलो के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इसी तरह सोने का भाव भी 420 रुपये की खासी तेजी दर्शाते हुए 21,240 रुपये प्रति दस ग्राम की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू गया। यही नहीं, घरेलू बाजार में 1 जनवरी 2010 से अभी तक चांदी की कीमतों में 85.32 फीसदी और सोने की कीमतों में 25 फीसदी की जबरदस्त तेजी आ चुकी है। इस तरह रिटर्न के लिहाज से चांदी में निवेश अब सोने से भी ज्यादा आकर्षक हो गया है।

दिल्ली बुलियन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के गोयल ने बताया कि उत्तरी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया के देशों में राजनीतिक संकट बढऩे के साथ-साथ लीबिया में क्रूड ऑयल का उत्पादन घटने से निवेशकों में घबराहट का माहौल है। क्रूड ऑयल के दाम बढऩे और वित्तीय बाजारों के ढहने से निवेशकों ने बेशकीमती धातुओं में निवेश बढ़ा दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को चांदी 33.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई। चालू महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में 18.4 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पहली फरवरी को विदेशी बाजार में चांदी का भाव 28.10 डॉलर प्रति औंस था। एंजेल कमोडिटी के बुलियन विश्लेषक अनुज गुप्ता ने बताया कि सोने का भाव बढ़कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को 1,413 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चालू महीने में इसकी कीमतों में करीब 73 डॉलर प्रति औंस की तेजी आ चुकी है। एक फरवरी को सोने का भाव 1,340 डॉलर प्रति औंस था। निवेशकों को सोने और चांदी में निवेश सुरक्षित लग रहा है, इसलिए बाजार में इनकी खरीदारी ज्यादा बनी हुई है। उधर, दिल्ली सराफा बाजार में 1 जनवरी 2010 को चांदी का भाव 27,250 रुपये प्रति किलो था, जबकि गुरुवार को भाव बढ़कर 50,500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह 1 जनवरी 2010 को सोने का भाव 16,990 रुपये प्रति दस ग्राम था जो गुरुवार को बढ़कर 21,240 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दे सुपर हिट हो गए 'बाबा'


कांग्रेस के साथ वाकयुद्ध में योगगुरू स्वामी रामदेव विजयी होते नजर आ रहे हैं। कम से कम इंटरनेट जगत में बाबा को मिला समर्थन तो यही इशारा करता है कि बाबा ने कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर बाबा रामदेव और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध को लेकर चर्चा तेज है। ट्विटर पर तो आलम यह है कि बाबा रामदेव हॉट टॉपिक बन गए हैं जिन पर हर मिनट में सैंकड़ों लोग ट्वीट कर रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ट्विटर पर पोस्ट की गई ज्यादातर ट्वीट्स में जहां बाब रामदेव का समर्थन किया गया है वहीं कांग्रेस और दिग्गी राजा का मजाक बनाया गया है।

वृहस्पतिवार दोपहर को ट्विटर पर बाबा रामदेव के बारे में पोस्ट की गई अधिकतर ट्वीट्स में कहा गया है कि बाबा कांग्रेस और गांधी परिवार का मुकाबला करने के लिए एक सशक्त ताकत के रूप में उभर रहे हैं। एक अन्य ट्वीट कहती है कि सिस्टम को सुधारने के लिए बाबा ने राजनीति में पांव फैलाए। एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि हमें बाबा रामदेव के राजनीति में आने से खुशी है। बाबा का व्यायाम अब मीरा कुमार के सिस्टम में व्याप्त हीलियम से छुटाकारा दिलाएगा। एक अन्य ट्वीट कहती है कि जब उम्मीद के सभी दरवाजें बंद नजर आ रहे हों तब बाबा रामदेव ही सिस्टम के इलाज के लिए अंतिम किरण के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

ट्विटर पर बाबा रामदेव के बारे में कुछ प्रमुख ट्वीट्स इस प्रकार हैं

1. दिग्गी ने जो बम बाबा पर छोड़ा वो कांग्रेस पर ही आकर गिरा

2. अब वक्त आ गया है जब देश में ट्रस्टों को भी आईपीओ घोषित कर देने चाहिए। हम बाबा रामदेव की ट्रस्ट में निवेश करना चाहेंगे।

3. बाबा रामदेव की ट्रस्ट में काले धन के निवेश का दिग्विजय सिंह ने पर्दाफाश किया।

4. बाबा रामदेव को वोट दो और प्रधानमंत्री बनाओ। वो तुम्हें सिर से पैर तक आराम देंगे।

5. बाबा रामदेव का लचीलापन कमाल का है। राजनीति में पैर पसारकर अब सिस्टम को भी क्लीन कर देंगे।

6. बाबा रामदेव के आसनों ने बढ़ाया कांग्रेस का दर्द।7. बाबा का व्यायाम अब मीरा कुमार के सिस्टम में व्याप्त हीलियम से छुटाकारा दिलाएगा।

8. जब उम्मीद के सभी दरवाजें बंद नजर आ रहे हों तब बाबा रामदेव ही सिस्टम के इलाज के लिए अंतिम किरण के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

9. बाबा रामदेव और मल्लिका शेरावत दोनों ही रोहतक जिले के हैं। जरूर वहां के पानी में कोई बात है।

10. बाबा रामदेव साबित करें काला धन नहीं है दान मिला पैसा

ट्विटर और फेसबुक पर जहां बाबा की चर्चा गरम है वहीं dainikbhaskar.com पर भी टिप्पणी करते हुए अधिकतर पाठकों ने बाबा रामदेव का ही पक्ष लिया। ज्यादातर पाठकों का कहना है कि बाबा को अब अपनी संपत्ति को सार्वजनिक कर कांग्रेस को जवाब दे देना चाहिए। कुछ पाठकों ने बाबा रामदेव पर सवाल उठाने पर कांग्रेस की आलोचना की तो कुछ का कहना है कि बाबा रामदेव को धन अर्जित करने के बजाए देश के विकास पर ध्यान देना चाहिए।

जो भी हो लेकिन इंटरनेट जगत की हलचलों से साफ है कि देश में इस समय बाबा के बारे में चर्चा की जा रही है। हो सकता है कि कुछ लोग विशेष मकसद से इंटरनेट पर बाबा का प्रचार भी कर रहे हों लेकिन अधिकतर लोग यदि बाबा की तारिफ कर रहे हैं तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भ्रष्टाचार और घोटालों से त्रस्त हिंदुस्तान में अब स्वामी रामदेव के प्रति माहौल तैयार हो रहा है।

बाबा-कांग्रेस जंग: जून में रामदेव शुरू करेंगे असली 'राजनीतिक योग'

नई दिल्ली. बाबा रामदेव और कांग्रेस के बीच काले धन को लेकर छिड़ी जुबानी जंग के बीच योग गुरू ने फिर ऐलान किया है कि वह जून में देश की राजनीति में नई शुरुआत करेंगे। उन्‍होंने सीधे तौर पर तो पार्टी बनाने की बात नहीं कही, लेकिन यह जरूर कहा कि जून तक इंतजार करें। उन्‍होंने यह भी दोहराया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में वह सभी 543 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारेंगे।

बाबा रामदेव  आजकल विदेश में जमा भारतीयों का काला धन वापस लाने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसी के लिए दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के कई नेता उन्‍हें निशाने पर लेते हुए सवाल उठा रहे हैं कि बाबा पहले साबित करें कि उनकी संपत्ति और उन्‍हें मिलने वाला दान काली कमाई से पूरी तरह मुक्‍त है। इस पर बाबा ने जांच के लिए तैयार होने की बात कहते हुए कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को भी संपत्ति का ब्‍यौरा देने की चुनौती दी है।

रामदेव के बाबा बनने की पूरी कहानी


नई दिल्ली.  योग गुरु बाबा रामदेव कभी हरिद्वार में साइकिल से चलते थे, लेकिन आज उनके ट्रस्ट के पास अरबों की संपत्ति है। अब वह 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों में सभी 543 सीटों पर  अपना उम्मीदवार उतारने का एलान कर चुके हैं। 

कभी साइकल पर चलते थे बाबा रामदेव

बाबा रामदेव हरिद्वार में गुरु शंकर देव के शिष्य थे लेकिन गुरु शंकर देव का अब कुछ पता नहीं है। आज बाबा रामदेव के सबसे विश्वस्त साथी बालकिशन महाराज हैं। बाबा के पीछे रहने वाले बालकिशन महाराज ने बाबा के आयुर्वेद का साम्राज्य खड़ा किया हैं। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा हठ योगी ने हाल ही में बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि एक दशक पहले रामदेव साइकिल पर चलते थे और उनके पास इतना पैसा भी नहीं रहता था कि वे साइकिल का पंचर बनवा सकें। लेकिन आज वे हेलीकॉप्टर में चलते हैं। इसलिए हम उनकी संपत्ति की जांच की मांग करते हैं।

करोड़ों की संपत्ति है बाबा रामदेव के पास
बाबा रामदेव के आश्रमों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हरिद्वार से दस किलोमीटर की दूरी पर मौजूद आश्रम के अलावा हरियाणा में अरावली की पहाड़ियों के नजदीक और स्कॉटलैंड में रामदेव के आश्रम बन चुके हैं। उनका ट्रस्ट दुनियाभर में दवाइयां और 'स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाले' कई उत्पाद बेचता है।  बाबा रामदेव ने कहा था कि वह आयुर्वेद और योग का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बनाना चाहते हैं जहां इलाज, शोध और अध्यापन किया जाए। बाबा रामदेव ने स्कॉटलैंड में बीस लाख पाउंड स्टर्लिंग में एक टापू खरीदा है। कुंब्रे द्वीप विदेशों में उनके मुख्य केंद्र के तौर पर काम करेगा। इस द्वीप का अधिग्रहण भारतीय मूल के स्कॉटिश दंपती सैम और सुनीता पोद्दार ने सितंबर, 2009 में किया था। इस द्वीप का कामकाज रामदेव के पतंजलि योगपीठ (यूके) ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।

बाबा ने 21वीं सदी में देश में योग को नई पहचान दिलाई और घर घर में लोकप्रिय बनाया।टीवी के विभिन्न चैनलों ने उनकी लोकप्रियता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सत्ता के गलियारों में पैठ रखने वाले बड़े लोग उनके संपर्क में आए। इसी दौरान बाबा रामदेव ने योग के लिए पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट बनाया तथा भारत स्वाभिमान के नाम से आंदोलन की शुरुआत की। इसके बाद से बाबा की लोकप्रियता और उनके ट्रस्ट की संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती ही जा रही है। 

कांग्रेस चाहती है कि राजनीति में आएं बाबा रामदेव

नई दिल्‍ली. बाबा रामदेव काले धन के मुद्दे पर कांग्रेस से ‘पंगा’ ले लिया है और उन्‍होंने एक बार फिर ऐलान किया कि है वह इस साल जून में अपनी पार्टी बनाएंगे। कांग्रेस को भी बाबा की इस ‘धमकी’ से डर नहीं लग रहा है और वह चाहती है कि रामदेव राजनीति में आएं।

काले धन को लेकर बाबा रामदेव और कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग के बीच योग गुरू ने फिर कहा है कि सक्रिय राजनीति में हिस्‍सा लेने का उनका कोई इरादा नहीं है लेकिन वह इस साल जून में अपनी पार्टी जरूर बनाएंगे। ‘भारत स्‍वाभिमान यात्रा’ के तहत पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के दौरे पर गए बाबा रामदेव ने असम के गोलाघाट में पत्रकारों से कहा कि वह 27 फरवरी को राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली आयोजित करेंगे।

हालांकि कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह की ओर से बाबा की संपत्ति को लेकर उठाए जा रहे सवालों से ज्‍यादा चिंतित नहीं है। कांग्रेस चाहती है कि बाबा रामदेव जैसे दर्जनों बाबा राजनीति में आएं। पार्टी के एक सूत्र का मानना है कि इससे प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को ही नुकसान होगा।

पिछले दिनों बाबा के खिलाफ दिग्विजय सिंह के बयानों से ऐसा लग रहा था‍ कि कांग्रेस बाबा से आर-पार के मूड में है। दिग्विजय और बाबा के बीच जुबानी जंग के बारे में ग्रेस प्रवक्‍ता शकील अहमद का कहना है, ‘हमारी पार्टी बाबा रामदेव के खिलाफ कोई अभियान नहीं चला रही है लेकिन यदि वह किसी के खिलाफ आरोप लगाएंगे तो स्‍वाभाविक है कि उनकी आय के बारे में लोग सवाल उठाएंगे।’

कांग्रेस को पता है कि यदि बाबा रामदेव अपनी पार्टी बनाने के बजाय अपने समर्थकों से भाजपा के लिए वोट देने की अपील करते हैं तो उसे भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में बाबा के भारी समर्थकों को देखते हुए कांग्रेस सीधे तौर पर उनसे आर-पार के मूड में नहीं है। 2009 के आम चुनावों में बाबा रामदेव ने लाल कृष्‍ण आडवाणी के साथ मंच शेयर किया और उन्‍हें प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार के तौर पर पेश किया था।

Tuesday, February 22, 2011

एलसीडी तोडने पर पोंटिंग ने माफी मांगी

अहमदाबाद। आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में टीवी तोडने की घटना के बाद माफी मांग ली है।
हालांकि आस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने टीवी नहीं तोडा। रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के विश्व के शुरूआती मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ रन आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में एलसीडी टीवी तोडने के लिए माफी मांगी लेकिन उनके व्यवहार की पूर्व खिलाडियों ने काफी आलोचना की है।
यह घटना दोनों टीमों के बीच ग्रुप-ए मैच के दौरान जिम्बाब्वे के क्रिस मपोफू के सटीक थ्रो पर पोंटिंग के रन आउट होने के बाद हुई। इसके बाद पोंटिंग को ड्रेसिंग रूम की ओर लौटते हुए नाराजगी में खुद से बात> करते हुए दिखाया गया और गुस्से में उन्होंने अपना सामान फेका जो गलती से एलसीडी टीवी से टकरा गया।

सोनाक्षी के दीवाने हुए कमल हसन

लगता है सोनाक्षी के सितारे बुलंदियों पर हैं शायद इसीलिए दबंग ने सोनाक्षी सिन्हा को रातों रात स्टार बना दिया। भले ही फिल्म में उनकी कोई खास भूमिका नहीं थी मगर दबंग के कारण इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ और सिर्फ सोनाक्षी का बोल बाला है।

हर बड़ा-छोटा कलाकार उनके साथ काम करने को बेताब है। सोनाक्षी के साथ फिल्म करने की चाहत रखने वाले अभिनेताओं में अब दक्षिण के सुपस्टार अभिनेता कमल हासन का नाम भी शामिल हो गया है।

डायना का नया चेहरा सोनाक्षी
सुनने मे आया है कि कमल अपनी नई फिल्म मे सोनाक्षी को बतौर हिरोईन लेना चाहते हैं। इन दिनों सोनाक्षी अक्षय कुमार के साथ जोकर की शूटिंग में व्यस्त हैं और अब कमल के साथ काम करने का प्रस्ताव सुनकर उनके पांव जमीन पर नहीं पड़ रहे।

आखिर कौन ऐसी अभिनेत्री होगी जो कमल हासन के साथ काम नहीं करना चाहेगी इसलिए सोनाक्षी ने भी पहली बार में ही कमल को हां बोल दिया। बस अब सोनाक्षी की डेट्स को लेकर कमल और फिल्म के निर्देशक के साथ बात चल रही है। ये फिल्म तमिल में होगी।

इतिहास में पहली बार बजट के दिन जारी होगा 150 रुपये का सिक्का

नई दिल्ली। सरकार आम बजट के दिन 150 रुपये का सिक्का जारी करेगी। देश के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब इस मूल्य वर्ग के सिक्के को जारी किया जा रहा है। देश में कर प्रणाली (टैक्सेशन) के 150 साल पूरे होने के मौके पर इस सिक्के को लाया जा रहा है।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी इस सिक्के को अपने बजट भाषण के पहले जारी करेंगे। 150 रुपये के साथ ही ये विशेष सिक्के पांच रुपये मूल्य वर्ग में भी जारी होंगे। वित्त मंत्रालय के अधीन आर्थिक मामलों से जुड़े विभाग ने इसकी पहले से ही अधिसूचना जारी कर दी थी। 150 रुपये के इस सिक्के को चांद, तांबा, निकिल और जिंक धातु से बनाया गया है।

शादी में मेहमान बुलाने पर लगेगी पाबंदी, पर खुले में सड़ रहे अनाज का क्‍या?


नई दिल्‍ली. देश में शादियों पर होने वाले बेहिसाब खर्च पर लगाम कसने की सरकार की तैयारी पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। शादी-बारात में खाना बर्बाद न हो इसके लिए सरकार इन समारोहों में शरीक होने वाले मेहमानों की संख्‍या सीमित करने पर विचार कर रही है। सरकार का यह विचार अधिकतर लोगों को रास आ रहा है तो कुछ लोगों का कहना है कि सरकार को अन्‍न की बर्बादी रोकने के लिए शादी में आने पर मेहमानों की संख्‍या पर पाबंदी लगाने के बजाय कुछ और इंतजाम करने चाहिए।

खाद्य एवं उपभोक्‍ता मामले मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक सरकार शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्‍या सीमित करने पर विचार कर रही है जैसा 1960 के दशक में हुआ था। ऐसा करने से खाद्य पदार्थों की कमी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि आज मसला अन्‍न की कमी का नहीं है बल्कि शादी जैसे समारोहों में बड़ी मात्रा में खाने का सामान बर्बाद हो जाता है।

भाजपा ने ऐसे किसी कदम की कड़ी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह बेहद बकवास प्रस्‍ताव है। हाल में एफसीआई के गोदामों में अनाज सड़ने की कई घटनाएं सामने आई हैं जिसने सरकारी इंतजामों की पोल खोल कर रख दी।

खाद्य एवं उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री के वी थॉमस के मुताबिक देश में कुल अनाज और सब्जियों का करीब 15 फीसदी हिस्‍सा शादियों और अन्‍य समारोहों में बर्बाद हो जाता है। थॉमस के अनुसार ऐसे समारोहों में इन वस्‍तुओं के इस्‍तेमाल पर रोक लगाकर इनकी बर्बादी रोकी जा सकती है और इसे गरीबों में बांटने के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

अमेरिका और ब्रिटेन में हालत बेहद खराब

अमेरिका और ब्रिटेन में प्रसिद्ध पर्यावरणविद ट्रींस्ट्रंम स्टुअर्ट की पुस्तक 'वेस्ट : अनकवरिंग द ग्लोबल फूड स्कैंडल' में भोजन की भयानक बर्बादी के घोटाले का खुलासा किया गया था। कई वर्ष तक विकसित और विकासशील देशों के संपन्न लोगों की भोजन की आदतों का अध्ययन के बाद तैयार इस शोधग्रंथ में कहा गया कि अमेरिका और ब्रिटेन में संपन्न लोग जितना खाना बर्बाद करते है उससे संसार के 1.5 अरब भूखे लोगों को भरपेट खाना खिलाया जा सकता है। पश्चिम के देशों, खासकर अमेरिका और ब्रिटेन में संपन्न लोग रेस्त्रां में थोड़ा-बहुत खाना खाकर शेष छोड़ देते है। वे एक पल के लिए भी नहीं सोचते कि इस भोजन को बनाने में विभिन्न स्तरों पर कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी। यदि इस बचे हुए भोजन को गरीब लोगों को खिला दिया जाता तो इसका सदुपयोग हो जाता, परंतु रेस्त्रां के मालिक इस बचे हुए भोजन को कूड़ेदान में डाल देते है।

भर लेते पूरा प्‍लेट, खाते हैं थोड़ा

खाने की बर्बादी के मामले में भारत की स्थिति पश्चिम के संपन्न देशों से ज्यादा अच्छी नहीं है। जिन लोगों ने दिल्ली के पांच सितारा होटलों में नवधनाढ्य लोगों को शादी की दावत देते हुए देखा होगा वे अच्छी तरह समझ गए होंगे कि वहां खाने की कितनी बर्बादी होती है। भारत में एक शहर में ही कभी-कभी हजारों शादियां एक ही दिन होती हैं। अपने मेजबान को प्रसन्न करने के लिए लोग अपनी प्लेट में खाने के अक्‍सर सभी सामान भर लेते हैं और थोड़ा सा खाकर प्लेट को कूड़ेदान में डाल देते हैं। आम तौर पर वे ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें इसका अहसास ही नहीं होता कि वे खाने की बर्बादी कर रहे हैं और जितना खाना उन्होंने बर्बाद किया उससे किसी अन्य

पता नहीं, देश की ‘सुरक्षा को खतरा’ है 2जी घोटाला


नई दिल्ली. सीबीआई को इस बात की जानकारी नहीं है कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से ‘राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा’ है या नहीं। मंगलवार को जांच एजेंसी ने अदालत में इस बात को माना है।

विशेष जज प्रदीप चड्ढा की अदालत में सीबीआई की ओर से कहा गया, ‘हम (सीबीआई) इस घोटाले से जुड़े राष्ट्रीय सुरक्षा के पहलुओं के बारे में नहीं जानते। इस संबंध में सुब्रमण्यम स्वामी ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसकी प्रति हमारे पास नहीं है। हमने जो केस रजिस्टर किया है उसी के तहत जांच की जा रही है।’ अदालत ने स्वामी की याचिका पर सीबीआई को 5 फरवरी को नोटिस जारी किया था। इसमें घोटाले के संबंध में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पहलुओं सहित सभी मसलों पर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था।

राष्ट्रीय सुरक्षा के पहलू भी खंगालें: 
सीबीआई से जज ने कहा कि जांच एजेंसी को याचिकाकर्ता द्वारा उठाए गए मसलों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह पता लगाना आपका (सीबीआई) काम है कि 2जी घोटाले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे का कोई पहलू तो नहीं जुड़ा है।’ मामले में अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी।

याचिका में खतरे का अंदेशा:
स्वामी ने अपनी याचिका में बताया है, ‘2जी लाइसेंस हासिल करने वाली स्वान टेलीकॉम और यूनीटेक वायरलेस ने अपनी हिस्सेदारी विदेशी कंपनियों इत्तिस्लात और टेलीनोर को बेची है। इन दोनों कंपनियों का संपर्क पाकिस्तान से भी हैं। इनको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताई थीं।’

सभी मामले जोड़ने का सुझाव:
सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट में सुझाव दिया है, ‘राजा और अन्य सह आरोपियों पर इस मामले में पहले ही सीबीआई के विशेष पटियाला हाउस कोर्ट में मामला चल रहा है। लिहाजा, सभी मामलों को आपस में जोड़ दिया जाना चाहिए।’ स्वामी ने भी कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में सभी मामलों को जोड़ने की अपील करेंगे।
  
राजा के सहयोगी बाशा से पूछताछ
सीबीआई ने 2जी मामले में गिरफ्तार पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के व्यावसायिक सहयोगी सादिक बाशा से मंगलवार को पूछताछ की। चेन्नई स्थित ग्रीन हाउस एक्सपोर्ट्स के मालिक बाशा पर आरोप है कि उन्होंने राजा तथा उनके भाई के साथ इस प्रकरण में लिए गए रिश्वत के पैसे को इधर-उधर करने में भूमिका निभाई थी।

बाशा की कंपनी के लेन-देन की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रहा है। बाशा का संबंध इस मामले में गिरफ्तार डीबी रियल्टी के प्रबंध निदेशक शाहिद बलवा से भी है।

गद्दाफी ने कहा, शहीद की तरह मरूंगा

काहिरा।। अपने खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों से बेपरवाह लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी ने कहा कि वह लड़ेंगे और शहीद की तरह मरना पसंद करेंगे।

लीबिया में गद्दाफी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को हिंसक तरीके से कुचलने की कोशिश की जा रही है।

दो दिनों के अंदर सरकारी टीवी पर दूसरी बार सामने आए गद्दाफी ने खुद को योद्धा बताते हुये इस्तीफा देने की सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया।

लीबिया में हुये खून खराबे की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोरदार आलोचना को लेकर उन्होंने कहा वह लोग भाड़ में जाये जो अरब देशों में अशांति फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा मैं एक योद्धा हूं जिसने लीबिया को सम्मान दिलाया है और शहीद की तरह मरूंगा। गद्दाफी ने जोरदार आवाज में कहा आप मुअम्मर गद्दाफी को प्यार करते हैं तो बाहर आयें और लीबिया की सड़कों की सुरक्षा करें। गद्दाफी के लीबिया छोड़ कर भाग जाने की खबरों के बाद दो दिनों में वह दूसरी बार टीवी पर दिखे।

Monday, February 21, 2011

Know Your Lucky Number


Numerology is the science of numbers. This science was given an identity of its own by Greek mathematician Pythagoras. It is used as a practical method of understanding your deeper nature. It gives insights into the opportunities that you may encounter in your lifetime. It is a self-help tool that provides meaningful advice for all types of situations.
Anyway, for knowing your numerology readings you have to know your Life PathNumber, which is popularly called as ‘Lucky Number’. Here is how to find it.
First write down your date of birth. Then add all the numbers in it. Then you arrive at a sum. Then add the numbers in that sum number. Now you have your Life PathNumber.
Example:
If you are born on 9-6-1981 here is the way to find your Life Path Number.
Add all the numbers in the birth date.
9+6+1+9+8+1=34.
34 is the sum number. Add the numbers in it.
3+4=7
7 is your Life Path Number or Lucky Number.

Secrets of your name

If you don’t know your birth date, you can find out your lucky number from your name. For this, you can use Pythagorean Method. In this method every letter is assigned a number as in the following table.
ABCDEFGHI
JKLMNOPQR
STUVWXYZ
123456789
To find out your lucky number write down your name first. Assign the number to every letter in your name. Add all the numbers. You will get the sum number. Add the numbers in it. You will arrive at your lucky number.
Example:
To find out the lucky number for the name ‘SUCHETHA RAO’, here is the procedure.
Add the numbers associated with every letter in the name.
1+3+3+8+5+2+8+1+9+1+6= 47
Add the numbers in sum number.
4+7=2
2 is the lucky number for the name ‘SUCHETHA RAO’.
Anyway it is always advisable to follow the first method, which is based on your birth date, to find out your luckynumber. It gives you the exact results. Though there are some other ways to find your lucky number this is the best advisable method. The numerology results in this channel are based on your ‘Life Path Number’.
Know more about your lucky numbers
The lucky numbers have derived from numerology. Numerology is one of the ancient sciences in the world. It works on the number system.
The numerology is the base for the lucky numbers. It takes numbers from one to nine for calculating the lucky numbers. Zero is omitted in numerology and in calculating your lucky numbers.
The process of calculating your lucky numbers
The lucky number calculation is mainly done after taking the date of birth of the person. The numbers are added and after that the numbers in the sum also added to reach a single number.
Knowing your lucky numbers might help you to assess the good and bad things in life. You might be able to chart your life in an effective manner when you have the knowledge of the lucky numbers in numerology.
Numerology in Vedas
The Vedas have mentioned about numerology. The Vedas have a branch called Vedic numerology. It might be used to find out the human behavior. The Vedic numerology is capable of analyzing the personality and fate of a person.
The science of numerology takes nine numbers for the calculation of lucky numbers and other numbers are obtained from these nine numbers. The nine numbers represent the nine planets.

विद्यार्थियों के लिए विशेष फलदाई है गणेश रुद्राक्ष

क्या आपका बच्चा पढ़कर भूल जाता है?, अधिक परिश्रम करने के बाद भी रिजल्ट ठीक नहीं आता? या बच्चा पढऩे में होशियार तो है लेकिन उसका ध्यान पढ़ाई में नहीं लगता? यदि आपके बच्चे के साथ भी यह समस्याएं हैं कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि गणेश रुद्राक्ष इन सभी समस्याओं का एकमात्र आसान उपाय है।

ज्योतिष के अनुसार पढ़ाई में सफलता के लिए बुध ग्रह का अनुकूल होना आवश्यक होता है। बुध ग्रह यदि अनुकूल हो तो व्यक्ति तीव्र बुद्धि से युक्त होता है तथा सामान्य प्रयास करने पर भी बेहतर परिणाम पा सकता है। गणेश रुद्राक्ष धारण करने से बुध ग्रह अनुकूल फल देने लगता है। गणेश रुद्राक्ष अध्ययन के प्रति एकाग्रता में वृद्धि करता है, स्मरण शक्ति बढ़ाता है तथा लेखन की शक्ति में भी वृद्धि करता है। इसके प्रभाव से सामान्य क्षमता वाला विद्यार्थी भी बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकता है।

कैसे व कब धारण करें?

गणेश रुद्राक्ष धारण करने से पहले उसे गाय के कच्चे दूध तथा गंगाजल से धो लें तथा उसका पूजन करें। इसके पश्चात गणपतिअर्थवशीर्ष का पाठ करें। गणेश रुद्राक्ष को हरे रंग के धागे में धारण करें।

किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष मेंजिस बुधवार को सर्वाथसिद्धि योग बन रहा हो, उस दिन गणेश रुद्राक्ष पहनना शुभ होता है।

कमाया धन टिकता नहीं, क्योंकि..

अक्सर हम अपने आस-पास देखते हैं कि कोई व्यक्ति बहुत पैसा कमाता है। किंतु उसका वही धन बहुत जल्दी किसी न किसी कारण से खर्च भी हो जाता है।  हालांकि वह कमाए धन से कुछ समय तो सुख और सुविधा पाता है, लेकिन उससे कहीं भी अधिक दु:ख से दो-चार होता रहता है। ये कष्ट शारीरिक हानि, दुघर्टना, वाद-विवाद या परिवारिक सदस्यों के रोगी होने के रूप में सामने आते हैं।

सवाल यही उठता है कि आखिर क्यों इंसान को ऐसी हालात से गुजरता पड़ता है? जिसका व्यावहारिक जवाब आज के माहौल को सामने रखकर यही मिलता है कि चूंकि आज महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति की चाहत में हर व्यक्ति खुद को बचाकर दूसरे के आचरण में दोष ढ़ूंढ रहा है, जबकि इस बात को अनदेखा करता रहता है कि वह खुद भी उसी गलत व्यवस्था में शामिल हो उसका हिस्सा बन चुका है। यही कारण है कि व्यक्ति बिना अच्छे-बुरे कामों का विचार किए पैसा कमाता है और उनसे मिलने वाली परेशानियों से जूझता रहता है।

वहीं हिन्दू धर्म शास्त्रों में घर में लक्ष्मी न टिकने का कारण और उससे मिली दरिद्रता का कारण बहुत सटीक बताया गया है। जानते हैं महाभारत में बताई ऐसी बात को। जिसके मुताबिक -

प्रध्वंसिनी क्रूरसमाहिता श्रीर्मृदुप्रौढा गच्छति पुत्रपौत्रान्।।

इसका सरल शब्दों में मतलब है कि क्रूरतापूर्वक यानि गलत तरीके या कामों से कमाई लक्ष्मी या धन नाशवान होता है। ऐसा धन किसी भी कारण या रूप में खर्च हो जाता है। जबकि इसके विपरीत मृदुलता यानि सच और ईमानदारी से किए गए काम से पाया धन सुख और समृद्धि लाता है। यहां तक कि उसके सुख पुत्र, पौत्र और अगली पीढ़ीयों को जरूर मिलता है।

ये हैं कलियुग के अंत के संकेत!

हिन्दू धर्म शास्त्रों में चार युग बताए गए हैं। सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर और कलियुग। इनमें से पहले तीन युगों में ईश्वर ने अलग-अलग अवतारों में दुष्ट शक्तियों का अंत किया। क्योंकि धार्मिक मान्यता है कि जब-जब धर्म का नाश होता है या बुरी शक्तियां हावी होकर जगत के दु:खों का कारण बनती है, तो भगवान स्वयं अवतार लेकर उसका अंत करते हैं और युग परिवर्तन होता है।

वर्तमान समय कलियुग माना गया है। कलियुग में भी भगवान विष्णु के होने वाले दसवें अवतार की मान्यता है। वहीं लोक मान्यताओं में भी प्रलय काल की धारणाएं भी प्रचलित है। धार्मिक और वैज्ञानिक काल गणनाओं से परे हटकर अगर यह सोचें तो यह समय कब आएगा या कितना नजदीक है? यह बताना कठिन है। पर शास्त्रों में ही इंसान के व्यावहारिक जीवन से जुड़े कुछ ऐसे संकेत बताए गए हैं, जो कलियुग की पहचान ही नहीं बल्कि अधर्म और बुराईयों के बढऩे से होने वाले ईश्वर अवतार और युग के अंत के संदेश भी है।

जानते हैं कैसे हैं यह संकेत -

- संत यानि सज्जन, धर्म आचरण या अच्छे लोग बुराईयों के हावी होने से दु:खी रहेंगे।

- असंत यानि धर्म विरोधी, दुर्जन या बुरे लोग शौक-मौज और विलासिता से जीवन बिताएंगे। जिसके लिए वह सज्जन लोगों को कष्ट देंगे।

- परायों से दोस्ती और अपनों से बैर - लोगों पर सुख-सुविधाओं की चाहत में पैदा हुए स्वार्थ या हित इतने हावी होंगे कि उनमें भावना और संवेदना न रहेंगी। जिससे वह अपनों के विरोधी होकर परायों से प्रीत या मित्रता रखेंगे।

- पुत्र की आयु घटेगी और पिता दीर्घायु - विचार, व्यवहार, संस्कार, मर्यादा और जीवन मूल्यों के पतन से बिगड़ी जीवनशैली संभवत: पिता को अपने सामने ही पुत्र की मृत्यु देखने पर विवश करेगी।


सच्चे साथी में होते हैं ये सात गुण

साथी का शाब्दिक अर्थ होता है साथ देने वाला। ऐसे साथ की आस भी हर कोई करता है। क्योंकि जीवन के सुख-दु:ख में किसी का साथ राहत देने वाला होता है। ऐसा साथ अनेक रिश्तों के रूप में व्यक्ति को मिलता है। चाहे वह माता-पिता, पत्नी, भाई या बहन। किंतु पारिवारिक रिश्तों के अलावा एक ऐसा रिश्ता भी है, जो वैसे ही विश्वास, प्रेम, सहयोग के साथ सुख-दु:ख के अवसरों पर परिजनों की तरह ही आस-पास ही होता है। यह रिश्ता है-मित्रता का।

हिन्दू धर्म शास्त्रों में भी राम-सुग्रीव या कृष्ण-सुदामा के प्रसंग मित्रता के आदर्श हैं, जो सिखाते हैं कि मित्रता का भाव प्रेम देने और बढ़ानेवाला और नफरत जैसे बुरे भाव को मन से दूर रखता है। इसलिए हर कोई मित्र का संग चाहता है। किंतु सांसारिक जीवन में यह जरूरी नहीं कि मित्रता का कारण प्रेम ही हो। बल्कि स्वार्थ, हित के कारण भी मित्र बनते हैं और मतलब पूरा होने पर वही मित्र दूर हो सकता है, जो मन को दु:खी करता है। जबकि मित्रता का असल रूप प्रेम और सुख देने वाला ही है।

सवाल यह है कि सच्चे मित्र की पहचान कैसे हो? जिससे ताउम्र खुशी और साथ मिले। धर्म शास्त्रों में सच्चे मित्र के कुछ खास गुण बताए गए हैं। जानते हैं ये गुण -

प्रेमी- प्रेम सच्चे मित्र का सबसे अहम गुण है। क्योंकि इसके बिना मित्रता संभव ही नहीं। मित्र का प्रेम ऐसा हो जिसके बदले वह कुछ न चाहे।

उदार- सच्चे मित्र की खासियत होती है कि वह उदार सरल शब्दों में बड़े दिल वाला होता है, जो मित्र के सहयोग और जरूरत को पूरा करने के लिए लाभ-हानि की परवाह न करे।

दक्ष- मित्र व्यावहारिक और वैचारिक नजरिए से परिपक्व और कुशल होना चाहिए।

सच्चा- मित्र सत्य बोलने वाला ही नहीं बल्कि उसका व्यवहार में भी सच्चाई होना चाहिए।

सुख-दु:ख में समान - जिसका मतलब है मित्र मात्र सुख में ही मित्रता न निभावे बल्कि दु:ख में जरूर साथ खड़ा रहे।

विश्वासपात्र- अच्छा मित्र बोल, व्यवहार और विचारों से प्रामाणिक यानि भरोसेमंद हो। व्यावहारिक अर्थ में उसकी कथनी और करनी में अंतर न हो।

शौर्यवान - मित्र बहादुर, हौंसले वाला हो। जिससे मित्र की संकट के समय रक्षा कर सके।

ऐसे गुणों वाले व्यक्ति को आंखे मूंदकर साथी बनाना भी आपके सौभाग्य का कारण बन सकता है।

हस्तरेखा: आप सेक्सी हैं यदि

हाथों की बनावट और रेखाएं बता देती हैं कि आपका स्वभाव कैसा है? आपके विचार कैसे हैं? हस्तरेखा में रेखाओं के अतिरिक्त पर्वत क्षेत्र भी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। पर्वत क्षेत्र अर्थात् आपके हाथों में उभरे हुए अलग-अलग भाग।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन पर्वत क्षेत्रों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है शुक्र पर्वत क्षेत्र।

शुक्र पर्वत व्यक्ति की प्रणय, वासना, प्रेम और भोग विलास को दर्शाता है। जिस व्यक्ति का शुक्र पर्वत जितना अधिक उन्नत होता है वह उतना ही अधिक सेक्सी होता है। अत्यधिक उन्नत शुक्र पर्वत वाले व्यक्ति के दिमाग में सेक्स संबंधी विचार ही चलते रहते हैं।

कहां होता है शुक्र पर्वत...

अंगूठे के नीचे के भाग को शुक्र पर्वत कहते हैं। शुक्र पर्वत की अंतिम सीमा जीवन रेखा तक होती है। जीवन की परिधि जितनी अधिक होती है शुक्र पर्वत उतना ही अधिक बड़ा होता है। अधिक उन्नत शुक्र पर्वत को अच्छा नहीं माना जाता है।

- यदि शुक्र पर्वत सामान्य से कम उन्नत है तो ऐसे व्यक्ति निरस, रुखे स्वभाव वाले होते हैं। दोषपूर्ण शुक्र पर्वत होने पर व्यक्ति संतान उत्पन्न करने में असक्षम होता है। साथ ही ऐसे व्यक्तियों को जनेंद्रिय संबंधी को बीमारी हो सकती है।

- यदि शुक्र पर्वत उन्नत और उभरा हुआ है। साथ ही दोष रहित है तो ऐसे व्यक्ति स्वस्थ एवं सुंदर शरीर वाले, कामुक, संतान उत्पन्न करने की क्षमता करने वाला होता है।

- शुक्र पर्वत अत्यधिक उन्नत होने पर व्यक्ति भोग विलास में लिप्त रहने वाला होता है। ऐसा व्यक्ति शक्तिशाली भी होता है।

ध्यान रहे शुक्र पर्वत और अंगूठे की बनावट पर साथ-साथ विचार किया जाना चाहिए।

Sunday, February 20, 2011

हमेशा पैसों से भरा रहेगा आपका पर्स अगर..

क्या आपके पर्स में पैसा नही टिकता, बार-बार खर्च हो जाता हैं या हमेशा पर्स खाली ही रहता है अगर हां तो आप अंक ज्योतिष के अनुसार अपने अंक का प्रयोग करें। ये प्रयोग शुक्लपक्ष में किया जाता हैं और प्रभाव कम हो जाने पर छ: महीने बाद फिर से किया जा सकता हैं।जानिएं इसके लिए आपको अपने अंक के अनुसार क्या करना चाहिए..



अंक 1: जिनका अंक एक है वह अपने पर्स में सफेद रेशमी चौकोर कपड़े पर अपने भाग्यांक का नंबर 1 लिख कर रविवार सुबह के समय रखें. इसे प्रतिदिन हमेशा अपने पास रखने से धन में वृद्धि होगी और आपका पर्स हमेशा भरा रहेगा।



अंक 2: जिनका अंक दो है वह अपने पर्स में नीले रंग के रेशमी कपड़े में सफेद रंग के चमकीले सितारे लगवा कर सोमवार रात्री के समय से रखें तो उनके पर्स में कभी पैसों की कमी नही होगी।



अंक 3: तीन अंक वालों को गुरूवार सुबह के समय अपने पर्स में पीले रंग के रेशमी कपडे में चांदी का चौकोर टुकड़ा रखना चाहिए।



अंक 4: अंक चार वालों को पर्स में भूरे रंग के रेशमी कपड़े में काली मिर्च बाँध कर रखना चाहिए इसके रखने से अंक चार वालों का पर्स पैसों से भरा रहेगा। इसे शनिवार शाम के समय रखें।



अंक 5: इस अंक वालों को बुधवार दोपहर के समय पर्स में हरे रंग के रेशमी कपड़े में एक ताम्बे का छेद वाला सिक्का लपेट कर हरे रंग के धागे से बाँध कर रखना चाहिए ।



अंक 6: अगर आपका अंक छ: है तो आप अपने पर्स में गुलाबी रंग के रेशमी कपड़े में सफेद रंग से 6 का अंक लिख कर शुक्रवार सुबह के समय रखें और रखने के बाद कोई भी सफेद मिठाई का सेवन करें तो आपको पैसों से संबंधित परेशानियां नही होगी।



अंक 7: सात अंक वाले गुरुवार के दिन सुबह अपने पर्स में सुनहरी रंग के कपड़े में पीली सरसों बांध कर रखें ।



अंक 8: जिनका अंक आठ है वो शनिवार को सुबह पर्स में पीले रंग के कपड़े में अखंडित चावल के 21 दाने बाँध कर रखें तो पैसों से संबंधित रुकावटें दूर होने लगेगी।



अंक 9: मंगलवार शाम को पर्स में लाल रंग का रेशमी कपड़ा रखने से इस अंक वालों का पर्स हमेशा भरा रहेगा।




सब रोग और दोष मिटाने के अचूक उपाय


क्या आपके परिवार में कोई न कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है? घर में बरकत नही रहती या कमाई का बड़ा हिस्सा बीमारी के इलाज में खर्च हो जाता है तो आपको अपने घर का दोष मिटाने के लिए महामृत्युंजय देवता यानी शिव जी की पूजा करना चाहिए इससे आपके घर परिवार में सुख-शांति रहेगी और घर से बीमारियां खत्म हो जाएगी।


खरीददारी या लेनदेन का शुभ मुहूर्त-

दोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक


चौघडिया मुहूर्त-

अमृत- प्रात: 06:20 से 07:50 बजे तक

शुभ- प्रात: 09:20 से 10:50 बजे तक

चल- दोपहर 01:50 से 03:20 बजे तक

लाभ- सायं 03:20 से 04:50 बजे तक

अमृत- सायं 04:50 से 06:20 बजे तक

चल- सायं 06:20 से 07:50 बजे तक


राहु काल- 07:30 से 09:00 बजे तक


आज जन्मे बच्चो की खास बातें-

समय- नक्षत्र- चरण- पाया- राशि- जन्माक्षर


सुबह 07:32 बजे तक- हस्त- 2- चांदी- कन्या- ष

दोपहर 12:54 बजे तक - हस्त- 3- चांदी- कन्या- ण

शाम 06:17 बजे तक- हस्त- 4- चांदी- कन्या- ठ

रात 11:41 बजे तक- चित्रा- 1- चांदी- कन्या- पे


दिशाशूल- पूर्व दिशा, यदि आवश्यक हो तो शीशे मे मुंह देखकर जाए।


रोग और दोष नाश के लिए महाकाल प्रयोग-

- महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

- शिवलिंग पर जल और बिल्वपत्र चढाए।

- रूद्राक्ष का जल पिए।

- आंकड़े के फूल शिवलिंग पर चढ़ाए।

- शिवलिंग पर सफेद चंदन का लेप करें।

- कच्चे दूध और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें।

- रूद्रभिषेक करें।

जरूर रखें बेडरुम इंटीरियर में इन बातों का ध्यान..


बेडरुम में इंटीरियर इस तरह का होना ताकि चेहरा प्रसन्नता से खिल उठे। बेडरुम ही घर का वह कमरे होता है जहां हर इंसान अपना सबसे ज्यादा समय बीताता है। इसलिए मानसिक शांति के लिए ज्यादा जरुरी है कि आपके बेडरुम का इंटीरियर सही हो।



- शयनकक्ष के कमरों में रोते बिलखते चित्र, युद्ध के चित्र, हिंसक व जंगली जानवरों के चित्र आदि भूलकर भी ना रखें।


- फेंगशुई के अनुसार शयन कक्ष की उर्जा वृद्धि के लिए एक हरा पौधा जरूर लगाएं।



- बेडरूम में एक ही दरवाजा होना चाहिए। शयन कक्ष में दक्षिण - पश्चिम में क्रिस्टल बॉल रखना शुभ होता है।


- फेंगशुई के अनुसार बेडरुम में शीशे की छाया कभी भी बेड पर नहीं पडऩी चाहिए।


- शयनकक्ष में पलंग पर गोल बिस्तर का प्रयोग न करें। इसमें स्त्री उर्जा होती है। बेडरुम में दर्पण न रखें यह नकारात्मक उर्जा का प्रतीक है।


- बेडरुम में कम्पयूटर या टी.वी. ना रखें।


- सिर उत्तर की तरफ रखकर ना सोए।


- शयनकक्ष में उत्तर-पूर्व, उत्तर , पूर्व दिशाओं में भारी सामान ना रखें।


- शयन कक्ष में दर्पण रखना जरूरी हो तो उत्तर तथा पूर्वी दीवार पर दर्पण इस तरफ से लगवाएं कि जब आप पलंग पर बैठें तो आपका चेहरा दर्पण में ना दिखे।

क्या आप परेशान हैं पाइल्स की प्राब्लम से

आजकल की अति व्यस्त जीवन शैली में मन को एकाग्र रख पाना असंभव सा हो गया है। मन को एकाग्र रखने का मतलब यही है कि मन फालतू बातों की ओर ना भटके तथा किसी भी कार्य को अच्छे मन से कर सके। मन की एकाग्रता बढ़ाने के लिए प्रणवासन करें। जल्द ही लाभ प्राप्त होने लगेगा।

आसन की विधि:किसी साफ और स्वच्छ स्थान पर कंबल या दरी बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं। अब दाएं पैर को घुटने से मोड़कर, बाएं हाथ से दाहिने पैर की एड़ी को पकड़ें। इसके बाद दाहिने पैर को कंधे के पीछे से ले जाकर गर्दन के पिछले भाग से एड़ी को छूते हुए सिर के नीचे रखें। इसी तरह अब बाएं पैर को भी गर्दन के पीछे ले जाकर एड़ी को सिर के नीचे रखें। दोनों हाथों की उंगलियां नितंबों में फंसा कर रखें और अपनी दृष्टि को सामने की ओर टिकाएं।

सावधानी:यह आसन लड़कियों और महिलाओं को कभी नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके अभ्यास से संतान नहीं होती है। जो महिलाएं संतान नहीं चाहती वे इस आसन को कर सकती हैं।

आसन के लाभ:यह आसन ध्यान और समाधि में सहायक है। इस आसन से मन को शांति प्राप्त होती है और एकाग्रता बढ़ती है। रीढ़ की हड्डी मजबूत बनती है। पेट और गले सुदृढ़ रहते हैं। कमर दर्द दूर होता है। इस आसन से बवासीर के रोग में भी राहत मिलती है।

अगर आर्थिक तंगी कर रही हो परेशान...


आज के इस महंगाई के जमाने में घर में बरकत ना होना। आमदनी से अधिक खर्च होना एक आम समस्या है। इसी कारण घर में कभी पूरी तरह से सम्पन्नता नहीं आ पाती है। अगर आपको भी आर्थिक तंगी परेशान कर रही है तो नीचे लिखे टोटको को जरूर अपनाए।



- लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए हर एकादशी को घर के पूजा स्थल पर ग्यारह दीपक जलाएं।



- घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर तांबे के सिक्के को लाल रंग के नए कपड़े मे बांधने से कभी घर में आर्थिक तंगी नहीं होती है।



- रोज सूर्य को नियमित रूप से अघ्र्य दें।



- शनिवार को काले कुत्ते को रोटी जरूर डालें।



- घर का कोना-कोना साफ रखें।



- घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं।


 - अपनी कमाई का दो प्रतिशत हिस्सा दान करें।


अब न हों परेशान अपने मोटापे से

असंतुलित खान-पान और अव्यवस्थित दिनचर्या के चलते काफी युवाओं का शरीर बेडोल हो जाता है। इसी वजह से अधिकांश समय आलस और सुस्ती में बीतता है। इसे दूर करने के लिए हस्त कटिपादासन करें।

आसन की विधि:
कंबल या दरी बिछाकर दोनों पैरों में थोड़ा फासला रखकर खड़े हो जाएं तथा छाती की सीध में फैलाएं। अब गहरी सांस लें और कमर को जितना घुमा सकते हैं, घुमाएं, दाएं-बाएं दोनों तरफ तीस-चालीस सेकंड से प्रारंभ करके दो मिनिट तक का समय बढ़ाएं।

आसन के लाभ:हस्त कटिपादासन के नियमित अभ्यास से कंधे लचीले और पुष्ट होते हैं। बांहें मजबूत बनती हैं। वात रोग दूर होते हैं। छाती और कमर के रोगों से निपटने के लिए यह आसन बेहद फायदेमंद है। रक्त शुद्ध होता है। त्वचा की चमक बढ़ती है, चेहरे का आकर्षण बढ़ता है। इस आसन से मोटे शरीर वाले लोगों को 3-4 महीने में ही फायदा मिलने लगता है। इससे कमर पतली और आकर्षक हो जाती है।




क्यों लगती है किसी की बुरी नजर?

नजर लगना। हम यह शब्द बचपन से सुनते आ रहे हैं। नजर लगना सिर्फ मन की भ्रांति नहीं बल्कि एक वैज्ञानिक क्रिया है।

विज्ञान के अनुसार शरीर में विद्युत तरंगें होती है। इन विद्युत तरंगों से किसी प्रकार से बाधित होने पर शरीर लकवे का शिकार हो जाता है अत: शरीर की विद्युतीय तरंगता से नजर लगने का सीधा संबंध है। बड़ों की तुलना में बच्चों को अधिक नजर लगती है क्योंकि बच्चों का शरीर कोमल होता है तथा उनके शरीर में विद्युतीय क्षमता बड़ों की तुलना में कम होती है। यदि कोई बच्चों को एकटक देखता रहता है तो उसकी नजरों की ऊर्जा बच्चे की ऊर्जा को प्रभावित करती है जिसके कारण बच्चा अनमना या बीमार हो जाता है।

बुरी नजर से बचने के लिए ही बच्चों को काला टीका लगाया जाता है या काला धागा पहनाया जाता है। इसका भी वैज्ञानिक कारण है। विज्ञान भी यह मानता है कि काला रंग ऊष्मा का अवशोषक है। अत: जब बच्चे को काला टीका या काला धागा बांधा जाता है तो वह किसी भी प्रकार की ऊष्मा (बुरी नजर) को बच्चों में प्रवेश नहीं करने देता तथा स्वयं ही अवशोषित कर लेता है। इसी वजह से बच्चों को नजर नहीं लगती। नजर लगना। हम यह शब्द बचपन से सुनते आ रहे हैं। नजर लगना सिर्फ मन की भ्रांति नहीं बल्कि एक वैज्ञानिक क्रिया है।

विज्ञान के अनुसार शरीर में विद्युत तरंगें होती है। इन विद्युत तरंगों से किसी प्रकार से बाधित होने पर शरीर लकवे का शिकार हो जाता है अत: शरीर की विद्युतीय तरंगता से नजर लगने का सीधा संबंध है। बड़ों की तुलना में बच्चों को अधिक नजर लगती है क्योंकि बच्चों का शरीर कोमल होता है तथा उनके शरीर में विद्युतीय क्षमता बड़ों की तुलना में कम होती है। यदि कोई बच्चों को एकटक देखता रहता है तो उसकी नजरों की ऊर्जा बच्चे की ऊर्जा को प्रभावित करती है जिसके कारण बच्चा अनमना या बीमार हो जाता है।

बुरी नजर से बचने के लिए ही बच्चों को काला टीका लगाया जाता है या काला धागा पहनाया जाता है। इसका भी वैज्ञानिक कारण है। विज्ञान भी यह मानता है कि काला रंग ऊष्मा का अवशोषक है। अत: जब बच्चे को काला टीका या काला धागा बांधा जाता है तो वह किसी भी प्रकार की ऊष्मा (बुरी नजर) को बच्चों में प्रवेश नहीं करने देता तथा स्वयं ही अवशोषित कर लेता है। इसी वजह से बच्चों को नजर नहीं लगती। 

अगर आपका पेट हमेशा खराब रहता है तो...

आजकल लोंगों में पेट खराब होने की समस्या आम हो गई है आज के खान पान से लोगों की पाचन तत्रं प्रक्रिया एकदम गड़बड हो गई है।? यदि आपका पेट अक्सर खराब रहता है या छोटी-बड़ी आंत में की कोई बीमारी है?   जरूरत से ज्यादा नींद आती है? तो नौकासन जरूर फायदा पहुंचाएगा।

 नौकासन करने की विधि- समतल स्थान पर कुछ बिछाकर उस पर पीठ के बल लेट जाएं। अब दोनों हाथों, पैरों और सिर को ऊपर की ओर उठाएं जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। इसी अवस्था को नौकासन कहते हैं। कुछ देर इसी पोजीशन में रहें और फिर पुन: धीरे-धीरे हाथ, पैर और सिर को जमीन पर ले आएं।

लाभ: इस आसन से आपका पाचन तंत्र स्वस्थ रहेगा, हर्निया की समस्या में राहत मिलेगी। अंगूठे से अंगुलियों तक खिंचाव होने के कारण शुद्ध रक्त तीव्र गति से प्रवाहित होता है, जिससे शरीर निरोगी बना रहता है। यदि आपको नींद अधिक आती है तो उसे नियंत्रित करने में ये नौका आसन सहायक है! इस आसन में अपने इष्ट देव के मंत्रों का जप करने से त्वरित लाभ प्राप्त होता है।

अब मोबाइल पर देखिए वर्ल्ड कप, बिल्कुल फ्री!

आशीष पांडे
नई दिल्ली।। वर्ल्ड कप का बुखार जोरों पर है और लोग कहीं भी, कभी भी मैच का ताजा हाल जानना चाहते हैं। अब वो दिन गए जब लोग ट्रांजिस्टर को कान से लगाए मैच की कमेंटरी सुनते थे। नहीं, हम मोबाइल फोन में एफएम रेडियो कमेंटरी की बात नहीं कर रहे हैं, अब फोन बनाने वाली कंपनियां ऐसे हैंडसेट ला रही हैं जिनमें आप कहीं भी लाइव टीवी देख सकेंगे, वह भी बिना किसी डाउनलोड या डेटा चार्ज दिए।

ये एनालॉग टीवी वाले मोबाइल हैं, जिनमें आप रेडियो की तरह कहीं भी कम से कम दूरदर्शन को बिना ऑपरेटर की मदद से फ्री देख सकते हैं, हैंडसेट में लगा इनबिल्ट एंटीना टीवी सिग्नल कैच करता है।

टीम इंडिया के तो सारे मैच दूरदर्शन पर लाइव आ ही रहे हैं। इसके बाद क्वॉर्टर, सेमी और फाइनल भी डीडी पर दिखाए जाएंगे। जेन मोबाइल ने जेन जेड 82 नाम से एनालॉग टीवी मोबाइल सेट लॉन्च किया है, जिस पर आप कहीं भी दूरदर्शन चैनल देख सकते हैं।

इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन है। कंपनी के मुताबिक, इस टीवी सेट को आप चाहे हॉरिजंटल रखें या वर्टिकल, फोन की स्क्रीन अपने हिसाब से अडजस्ट कर लेगी। छह घंटे की बैटरी लाइफ पूरा मैच दिखाने के लिए काफी है।

3.5 एमएम के जैक में आप कोई भी स्टैंडर्ड हैंडसेट लगाकर खामोशी से कमेंटरी सुन सकते हैं। जेन मोबाइल के एमडी दीपेश गुप्ता कहते हैं कि हम क्रिकेट की दीवानगी को रेडियो के लेवल से आगे बढ़ाकर लाइव टीवी के तौर पर ला रहे हैं। डेटा चार्ज या ऑपरेटर का बंधन नहीं रहने से लोग भी इस टेक्नॉलजी के करीब आएंगे।

नोकिया के बाद जी-फाइव ने एनालॉग टीवी की खासियत से लैस छह फोन की सीरीज उतारी हैं। जीफाइव की ग्रुप कंपनी किंगटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एमडी अर्शित पाठक कहते हैं कि भारत में क्रिकेट की दीवानगी सबसे ज्यादा है और वर्ल्ड कप जैसे मौके पर लोग एक भी गेंद का हाल मिस नहीं करना चाहते।

ऐसे में हम फ्लिप, टचस्क्रीन, क्वर्टी या फिर साधारण फोन, हर तरह के शेप में एनालॉग टीवी का फीचर लाए हैं। पाठक के मुताबिक इनमें इनबिल्ट एंटीना टीवी सिग्नल पकड़ता है यानी आपको डेटा के लिए कोई चार्ज नहीं पड़ता। यह मोबाइल पर एफएम सुनने की तरह है, जिसमें टीवी का फीचर आपको हैंडसेट से मिल रहा है न कि ऑपरेटर से।

हालांकि ऑपरेटर आधारित टीवी सर्विस कई हैंडसेटों पर पहले से है। सैमसंग कोर्बी, सैमसंग मेट्रो, नोकिया 5330 जैसे हैंडसेटों पर आपको यह फीचर मिलता है। टाटा फोटॉन ने सीडीएमए हैंडसेटों के लिए टीवी चैनल के हिसाब से प्लान भी दिए हैं। लेकिन इनमें आप टीवी सिग्नल को ऑपरेटर से डेटा की तरह हासिल करते हैं।

3जी सर्विस के साथ रिलायंस, एयरटेल और अन्य कंपनियां टीवी चैनलों के पैकेज ला रही हैं, लेकिन यहां भी सर्विस डेटा पर निर्भर करेगी और इनके आने का अभी इंतजार है। ऐसे में डबल सिम सेगमेंट में एनालॉग टीवी मोबाइल ला रही कंपनियों को वर्ल्ड कप में कामयाबी मिलने की उम्मीद है।

टीवी होस्ट ने 12 लडकियों के साथ किया इंटरनेट सेक्स

लंदन। एक टीवी होस्ट ने 12 लडकियों से वेब सेक्स करना स्विकार किया है।
अपराध स्विकार करने के बाद उसने त्यागपत्र दे दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीबीसी1 चैनल के शो द वन शो के होस्ट जैसन मैनफोर्ड ने अपनी 12 प्रशंसक लडकियों के साथ वेब सेक्स किया। उसने इन सब के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए चैनल से त्याग पत्र भी दे दिया। मैनफोर्ड ने कहा कि उसने इंटरनेट सेक्स करके अपनी पत्नी के साथ धोखा किया है। अब वे अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते

सलमान-कैटरीना के साथ सेक्स की ख्वाहिश

मुंबई। एक मशहूर कंडोम कंपनी ने एक सर्वे कराया जिसमें लोगों से पूछा गया था कि वह किसी मशहूर हस्ती के साथ सेक्स करने की इच्छा रखते है तो अधिकतर पुरूषों ने कैटरीना कैफ का नाम लिया जबकि महिलाओं की जुबां पर सिर्फ सलमान खान का नाम था।
यह सर्वे भारत के सात शहरों में 18-45 आयु वर्ग के लोगों के बीच किया गया। इनसे पूछा गया था कि विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर हस्तियों में किसे अपना सेक्स पार्टनर बनाना चाहेंगे। ज्यादातर पुरूषों ने कैट को वोट दिया और महिलाओं ने सलमान को। कैटरीना के बाद दूसरे नंबर पर रही ऎश्वर्या राय बच्चन। तीसरा स्थान बंगाली बाला बिपाशा बसु का रहा। सलमान के बाद रणबीर कपूर ऎसे दूसरे सेलिब्रिटी रहे जिनके साथ महिलाओं ने सेक्स करने की ख्वाहिश जाहिर की। बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान तीसरे स्थान पर रहे।

सुखद वैवाहिक जीवन के लिए करें सप्ताह में तीन बार सेक्स

लंदन। शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए सप्ताह में तीन बार सेक्स करना जरूरी है। एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ कि वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए सप्ताह में तीन बार सेक्स करना जरूरी है। साथ ही सप्ताह में चार बार पति या पत्नी को किस कर आई लव यू कहें।
इस सर्वे में 3 हजार से ज्यादा शादीशुदा लोगों को शामिल किया गया। सर्वे में सामने आया कि जो लोग सप्ताह में तीन बार सेक्स करते हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखद है। साथ ही सप्ताह में चार बार अपने पार्टनर को गले लगा किस करनी चाहिए और आई लव यू कहना चाहिए।

महिलाओं से ज्यादा पुरूषों का पसंदीदा विषय है सेक्स

लंदन। एक शोध में पता चला है कि सेक्स पर पुरूष महिलाऔं से ज्यादा बात करते हैं। यह शोध मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के एक दल ने किया। इस दल ने पुरूष और महिलाओं की वार्ता पर किए 56 अध्ययनों की समीक्षा की। शोध में पाया कि सेक्स पुरूषों का पसंदीदा विषय है। इस विषय पर पुरूष महिलाओं से ज्यादा बात करते हंै। लेकिन महिलाएं इस विषय पर चर्चा करते समय अधिक व्यापक औश्र विचारशील भाषा का इस्तेमाल करती हैं। जबकि पुरूषों का हर पांचवां शब्द छूटा हुआ होता है।

सचिन ने सहवाग से कहा, कोई बात नहीं

ढाका। वीरेन्द्र सहवाग ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ विश्वकप के शुरूआती मैच में शानदार पारी खेली लेकिन सचिन तेंदुलकर का रन आउट होना निश्चित रूप से उनके लिए काफी खराब क्षण रहा होगा हालांकि इस भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज ने कहा कि उनके सीनियर जोडीदार के लिए मैच जीतना खास था।
सहवाग ने कहा वह मुझे आवाज दे रहे थे और मैं उन्हें नहीं सुन सका। मैं सिर्फ गेंद को देखत रहा। सहवाग ने कहा लेकिन जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो उन्होंने कहा-इट्स ओके (कोई बात नहीं

छोटा व सरल होगा आइपीओ का फार्म

दिल्ली। जल्दी ही आइपीओ का आवेदन फार्म छोटा और सरल हो सकता है। बाजार नियामक सेबी ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को शेयर बाजार से जोड़ने के लिए इस पहल पर विचार कर रहा है। नियामक एएसबीए [एप्लीकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट] और नॉन-एएसबीए निवेशक दोनों के लिए एक ही जैसे आइपीओ आवेदन पत्र लाने की तैयारी में है। एएसबीए ऐसी कागजरहित सुविधा है जिसमें आवेदन के समय धन को निवेशक के बैंक खाते में ही रखा जाता है और यूनिट के आवंटन के समय ही यह राशि निकाली जाती है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेबी द्वारा इस दिशा में कदम उठाने पर चर्चा हो रही है। नियामक का मानना है कि आइपीओ में शेयरों के लिए आवेदन का मौजूदा फार्म अनावश्यक रूप से लंबा है। ज्यादातर मामलों में इस तरह का आवेदन फार्म 15-20 पन्नों का होता है। जबकि निवेशकों को आमतौर पर दो-तीन पन्ने ही भरने होते हैं। शेष पन्नों में कंपनी के बारे में सूचना, निर्देश, बैंक और पंजीयकों की जानकारी सहित अन्य सूचनाएं होती हैं। नियामक प्राथमिक बाजार परामर्श समिति के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।
प्रस्ताव के तहत इस फार्म से आवेदक के उस ब्यौरे को हटाया जाना चाहिए जो पहले ही वह डीमैट और बैंक खातों में उपलब्ध करा चुका है। इस पहल से निवेशक द्वारा दी जाने वाली जानकारी आधी रह जाएगी।
सरकार भी पूंजी बाजार में सभी प्रकार के विदेशी निवेश के लिए नियमों को सरल और दुरुस्त बनाने की तैयारी में है। हालांकि वह चाहती है कि विदेशी निवेश कड़ी जाच प्रक्रिया से गुजरे। इस कदम से विदेशी व्यक्तियों और संस्थाओं को भारत में ऋण व शेयर बाजार में सीधे खरीद-फरोख्त की सुविधा मिल सकती है।
अभी विदेशी निवेशक को देश में अपना पंजीकरण कराना होता है। या तो उन्हें भारत में पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों, फंडों या प्राइवेट इक्विटी निवेशकों के माध्यम से ही निवेश करने की अनुमति है।

16 से 20 हजार के दायरे में रहेगा सेंसेक्स

मुंबई। शेयर बाजार में वर्ष 2011 की पहली छमाही में गिरावट का रुख देखने को मिल सकता है लेकिन इसमें बाद में तेजी आएगी। वर्ष के दौरान सेंसेक्स के 16,000 से 20,000 के दायरे में रहने की संभावना है।
एंजल ब्रोकिंग के मुख्य निवेश अधिकारी राजन शाह ने निवेश मौके पर आयोजित एक सेमिनार में कहा, कि चालू वर्ष की पहली छमाही में बाजार में नकारात्मक रुख देखने को मिल सकता है और वर्ष के अंत तक इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। इसीलिए हम उम्मीद करते हैं कि बाजार चालू वर्ष में 16,000 से 20,000 अंक के दायरे में रहेगा।
इस सेमिनार का आयोजन एंजल ब्रोकिंग और बंबई शेयर बाजार ने संयुक्त रूप से किया था। सेमिनार निवेशकों को शिक्षित करने की एंजल ब्रोकिंग और बीएसई की मुहिम का हिस्सा है।
शाह ने कहा कि खुदरा निवेशकों को सतर्क और शेयर रखने के मामले में अनुशासित रहने की जरूरत है। उन्ही कंपनियों में निवेश पर ध्यान देना चाहिए जिनका प्रबंधन बेहतर और कारोबाच् अच्छा हो।
वर्ष 2011 में अबतक शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा है। मुद्रास्फीति दबाव के कारण इसमें 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। मुद्रास्फीति के कारण आर्थिक वृद्धि कम हो सकती है।

वंदना समूह ने 33 करोड़ सरेंडर किए

भोपाल। इस्पात और पॉवर सेक्टर की रायपुर में नामी गिरामी कंपनी वंदना समूह ने आयकर विभाग के सामने 33 करोड़ रूपए की अघोषित आय स्वीकार कर ली। इस अघोषित आय पर 30 प्रतिशत के हिसाब से करीब 10 करोड़ से अधिक टैक्स की रिकवरी होना तय हो गया। पता चला है कि सरेंडर की गई यह रकम कोलकाता की फर्जी कंपनियों से लाए गए शेयर कैपिटल से जुड़ी है। अभी अहम दस्तावेजों की जांच बाकी है। आयकर विभाग का कहना है कि छापे में जब्त किए गए लेन-देन के महत्वपूर्ण सुरागों व कागजातों की पड़ताल के बाद अघोषित आय का आंकड़ा 500 करोड़ से ऊपर पहुंचेगा।

फिलहाल मुंबई, कोलकाता, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा में शुक्रवार से चल रही छापे की कार्रवाई शनिवार देर रात पूरी हुई। रविवार को भोपाल मुख्यालय की टीमें रायपुर से रवाना हो गई। सूत्रों के मुताबिक इस्पात, पॉवर और ट्रेडिंग समेत रीयल स्टेट में कूदने की तैयारी कर रही वंदना समूह से जुड़े सुभाष अग्र्रवाल, विनोद अग्र्रवाल, प्रहलाद अग्र्रवाल, अशोक अग्रवाल और गोपाल अग्र्रवाल के नाम से छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग आदि प्रमुख स्थानों पर कई एकड़ जमीनें मिली हैं। इनका मूल्यांकन बाद में किया जाएगा। इन जमीनों में निवेश के मूल स्त्रोत की भी छानबीन होगी ताकि काली कमाई की जड़ तक पहुंचा जा सके।


छापे की कार्रवाई पूरी हो गई है। अभी वंदना समूह ने सरेंडर कर दिया है लेकिन आगे की जांच में अघोषित आय बढ़ेगी। आयकर इस मामले की गहन छानबीन करेगा।ब्रजेश गुप्ता, आयकर महानिदेशक, भोपाल




Add Fav Set Default Go Top

छोटा व सरल होगा आइपीओ का फार्म!

नई दिल्ली। जल्दी ही आइपीओ का आवेदन फार्म छोटा और सरल हो सकता है। बाजार नियामक सेबी ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को शेयर बाजार से जोड़ने के लिए इस पहल पर विचार कर रहा है। नियामक एएसबीए [एप्लीकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट] और नॉन-एएसबीए निवेशक दोनों के लिए एक ही जैसे आइपीओ आवेदन पत्र लाने की तैयारी में है। एएसबीए ऐसी कागजरहित सुविधा है जिसमें आवेदन के समय धन को निवेशक के बैंक खाते में ही रखा जाता है और यूनिट के आवंटन के समय ही यह राशि निकाली जाती है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेबी द्वारा इस दिशा में कदम उठाने पर चर्चा हो रही है। नियामक का मानना है कि आइपीओ में शेयरों के लिए आवेदन का मौजूदा फार्म अनावश्यक रूप से लंबा है। ज्यादातर मामलों में इस तरह का आवेदन फार्म 15-20 पन्नों का होता है। जबकि निवेशकों को आमतौर पर दो-तीन पन्ने ही भरने होते हैं। शेष पन्नों में कंपनी के बारे में सूचना, निर्देश, बैंक और पंजीयकों की जानकारी सहित अन्य सूचनाएं होती हैं। नियामक प्राथमिक बाजार परामर्श समिति के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।
प्रस्ताव के तहत इस फार्म से आवेदक के उस ब्यौरे को हटाया जाना चाहिए जो पहले ही वह डीमैट और बैंक खातों में उपलब्ध करा चुका है। इस पहल से निवेशक द्वारा दी जाने वाली जानकारी आधी रह जाएगी।
सरकार भी पूंजी बाजार में सभी प्रकार के विदेशी निवेश के लिए नियमों को सरल और दुरुस्त बनाने की तैयारी में है। हालांकि वह चाहती है कि विदेशी निवेश कड़ी जाच प्रक्रिया से गुजरे। इस कदम से विदेशी व्यक्तियों और संस्थाओं को भारत में ऋण व शेयर बाजार में सीधे खरीद-फरोख्त की सुविधा मिल सकती है।
अभी विदेशी निवेशक को देश में अपना पंजीकरण कराना होता है। या तो उन्हें भारत में पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों, फंडों या प्राइवेट इक्विटी निवेशकों के माध्यम से ही निवेश करने की अनुमति है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com

पाकिस्तानी गायक राहत फतह अली खान और उनके प्रबंधक मारूफ दोनों पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया

नई दिल्ली, रविवार, 20 फरवरी 2011( 18:18 IST )

FILE
पाकिस्तानी गायक राहत फतह अली खान और उनके प्रबंधक मारूफ दोनों पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राहत के पास से बड़ी मात्रा में बरामद विदेशी मुद्रा मामले में यह जुर्माना लगाया गया है।

सूत्रों ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने दोनों को इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 13 फरवरी को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे दुबई के रास्ते लाहौर जाने के लिए विमान में बैठने वाले थे। इनके पास से 1.24 लाख डॉलर (करीब 60 लाख रुपए) और विदेशी मुद्रा के चेक बरामद किए गए थे।

सूत्रों के मुताबिक दोनों को देश छोड़ने की तभी इजाजत दी जाएगी, जब वे सीमा शुल्क विभाग द्वारा लगाए गए जुर्माने की राशि अदा करेंगे। विदेशी मुद्रा जब्त ही रहेगा।

जाँच पूरी होने के बाद डीआरआई ने उन पर फेमा और सीमा शुल्क कानून के प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप लगाया है और मामले को सीमा शुल्क विभाग के पास भेज दिया है।

सूत्रों ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग ने दोनों पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, लेकिन उन लोगों ने अब तक इसका भुगतान नहीं किया है। ईवेंट प्रबंधक चित्रेश श्रीवास्तव और मुंबईClick here to see more news from this city दो विदेशी विनिमय कारोबारियों के खिलाफ जाँच जारी रहेगी। श्रीवास्तव फिलहाल हिरासत में हैं। डीआरआई ने 37 वर्षीय राहत और मारूफ से जब्त राशि के बारे में पूछताछ की है। साथ ही श्रीवास्तव के अलावा मामले से जड़े अन्य कई लोगों से भी पूछताछ की गई है।

इस बीच, एजेंसी के अधिकारियों ने मुंबई में ‘ऑनलाइन टेलीफिल्म और ईवेन्ट्स’ के परिसरों पर छापे मारे हैं। यह कंपनी श्रीवास्तव की है। जाँच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने कंपनी के पास से 51 लाख रुपए की नकदी के अलावा कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं, जो जाँच में मददगार हो सकते हैं।

राहत और मारूफ समेत उनकी 16 सदस्यीय टीम को जाँच अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। दल दुबई के रास्ते लाहौर जा रहा था। राहत से डीआरआई के अधिकारियों ने गुरुवार को 10 घंटे तक पूछताछ की। (भाषा)
संबंधित जानकारी

चीन में भी हुई प्रदर्शन की कोशिश

मिस्र और दूसरे देशों की तर्ज पर रविवार को चीन में भी कई शहरों में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन हुए, लेकिन पुलिस ने बीजिंग और शंघाई में प्रदर्शनकारियों को तितर बितर कर दिया.

 

रिपोर्टों के अनुसार वांगफूजिंगशॉपिंग स्ट्रीट पर एक फास्ट फूड रेस्तरां के सामने सैकड़ों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए लेकिन सरकारी समाचार एजेंसी शिनहुआ ने कहा है कि पुलिस ने उन्हें एक घंटे बाद तितर बितर कर दिया. कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है.
शंघाई में कुछ लोग एक चौराहे पर इकट्ठा हुए. एक व्यक्ति ने भाषण देना शुरू किया लेकिन पुलिस के आने पर गायब हो गया. शंघाई में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. हॉन्गकॉन्ग स्थित सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड डेमोक्रैसी ने कहा है कि 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया है या हिरासत में ले लिया गया है.
चीन के सरकारी विरोधियों ने इंटरनेट पर रविवार दो बजे 13 शहरों में प्रदर्शन और जैसमीन क्रांति का आह्वान किया था. प्रदर्शनों की पहल करने वालों का पता नहीं है और यह भी पता नहीं चला है कि कितने लोगों ने अपील का पालन किया. समझा जा रहा है कि निर्वासन में रहने वाले चीनी ग्रुपों ने प्रदर्शन की अपील की थी. इसमें चीन में एक दलीय व्यवस्था को समाप्त करने के अलावा आजादी, न्याय, राजनीतिक सुधारों और बेहतर जीवन परिस्थितियों की मांग की गई थी.
शनिवार को चीन के राष्ट्रपति और पार्टी प्रमुख हू जिनताओ ने मंत्रालयों और प्रांतीय सरकारी अधिकारियों से मुलाकात में समाज की समरसता और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने वाली समस्याओं को सुलझाने की अपील की.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: वी कुमार

पहले अपनी संपत्ति का ब्यौरा दो योग गुरू : दिग्विजय सिंह

गुना।लगता है राजनीति की डगर बाबा रामदेव के लिए आसान नहीं होने वाली है। तभी तो उन्होंने राजनीति में आने की मंशा क्या जाहिर की उन पर राजनैतिक वार होना शुरू हो गया है। अभी अऱूणाचल प्रदेश में कांग्रेस सांसद द्वारा उन्हें आपत्तिसूचक शब्द कहने का मसला तो  सुलझा नहीं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बेबाक बयानबाजी के विशेषज्ञ राजा दिग्विजय सिंह ने योग गुरू पर निशाना साध दिया।

पढ़े : कांग्रेस सांसद ने रामदेव पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

कांग्रेस सांसद की टिप्पणी पर जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया तो उन्होंने सांसद की बात पर ध्यान ना देते हुए योग गुरू की संपत्ति पर सवाल खड़ा कर दिया। दिग्गी राजा ने कहा कि बाबा रामदेव को काले धन के मामले पर सवाल खड़े करने से पहले अपनी संपत्ति और आय का लिखित ब्यौरा जनता के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए, ताकि हमें भी पता चले कि योग के नाम पर उनके पास करोड़ो रूपये कहां से आ गये?

अगर बाबा रामदेव राजनीति में आना चाहते है तो खुले तौर पर आये और इस तरह से बेबाक बयानबाजी बंद करें। वरना अपने योग साधनों तक ही सीमित रहें। गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को एक कांग्रेस सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।

दरअसल बाबा रामदेव भ्रष्टाचार और विदेशी बैंकों में जमा काले धन के मुद्दे पर राष्ट्रीय अभियान चला रहे हैं और इसी के तहत वह शनिवार को अरूणाचल प्रदेश में थे। कार्यक्रम के दौरान जब उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा किया तो उस दौरान वहां उपस्थित कांग्रेस के सांसद निनांग एरिंग ने उन पर आपत्ति टिप्पणी की थी। 
English summary
Baba Ramdev, Please Disclose Your Property in front of Indian mass says Digvijay Singh in Guna.
Ads by Google शेयर बाजार  स्टॉक मारकेट की एक्सपर्ट सलाह.ShareKhan-FirstStep.com

बजट सत्र आज से, कल होगी जेपीसी की घोषणा

गद्दाफ़ी के पुत्र की गृह युद्ध की चेतावनी

लीबिया में कर्नल गद्दाफ़ी की सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन बेनग़ाज़ी से राजधानी त्रिपोली तक फैल गए हैं. सड़कों पर गोलीबारी की आवाज़े सुनी जा सकती हैं और थानों समेत कई इमारतों को आग लगा दी गई है.
इस बीच कर्नल गद्दाफ़ी के एक पुत्र सैफ़ अल इस्लाम ने लीबिया के सरकारी टीवी पर देश को संबोधित करते हुए चेतावनी दी है कि यदि ये परिस्थितयाँ जारी रहीं तो देश में गृह युद्ध, विभाजन और हिंसक संघर्ष होगा जो लीबिया ग़रीबी और भुखमरी की ओर धकेल देगा.
ग़ौरतलब है कि पहले ट्यूनिशिया और 11 फ़रवरी को मिस्र में लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शनों से हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अरब जगत में कई जगह प्रदर्शन शुरु हो गए हैं.
अरब जगत में बहरीन, यमन, मोरोक्को और अलजीरिया में प्रदर्शन हो रहे हैं. यही नहीं, ईरान में भी राजधानी तेहरान समेत कुछ शहरों में लोगों ने प्रदर्शन करने की कोशिश की है. पूर्व राष्ट्रपति अक़बर हाशमी रफ़सनजानी की बेटी और सांसद फ़ाज़ेह हाशमी को गिरफ़्तार किया गया और फिर रिहा कर दिया गया.

स्थिति चिंताजनक: अमरीका

लीबिया ट्यूनिशिया या मिस्र नहीं है. विदेशों में रह रहे विपक्षी तत्व मिस्र जैसी फ़ेसबुक क्रांति लाने के प्रयास कर रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों ने उनकी साज़िश नाकाम कर दी है. सैनिकों ने गोलियाँ इसलिए चलाईं क्योंकि वे नागरिकों के प्रदर्शनों का सामना करने में प्रशिक्षित नहीं हैं. लीबिया की सेना बहुत अच्छी हालत में है और हज़ारों कबायली नेता गद्दाफ़ी और राजधानी की हिफ़ाज़त के लिए त्रिपोली पहुँच रहे हैं. लीबिया और उसकी क़ौम का भविष्य दांव पर है और मैं और मेरा परिवार अंत तक लड़ेंगे
सैफ़ गद्दाफ़ी
चाहे देश में 41 साल से सत्ता में बने हुए लीबियाई नेता कर्नल गद्दाफ़ी के बारे में कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है लेकिन उनके पुत्र ने दावा किया कि वे देश में ही मौजूद हैं.
उधर अरब लीग में लीबिया के दूत अब्देल मोनिम अल होनी ने घोषणा की है कि 'प्रदर्शनकारियों के दमन और उनके ख़िलाफ़ हुई हिंसा' का विरोध करने के लिए वे 'क्रांति का हिस्सा' बनने जा रहे हैं.
अमरीका ने लीबिया में हिंसा की निंदा की है और सरकार के अनुरोध किया है कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की इजाज़त दे. बीबीसी संवाददाता टोन बर्रिज के अनुसार अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे लीबिया की स्थिति पर गंभीर चिंता है.
अमरीकी अधिकारियों ने लीबिया के विदेश मंत्री से बात की है और प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ हिंसा पर आपत्ति जताई है.

'गद्दाफ़ी देश में हैं, अंत तक लड़ेगें'

सैफ़ अल इस्लाम गद्दाफ़ी ने अपने संबोधन में कहा, "बेनग़ाज़ी पर विपक्ष का कब्ज़ा हो गया है और चरमपंथियों ने घोषणा की है कि देश का तीसरा बड़ा शहर अल बायदा इस्लामी अमीरात बन गया है. बैदा में केवल 14 लोग मारे गए थे और बेनग़ाज़ी में 80 लोग मरे थे. यदि ये स्थिति बनी रहती है तो देश में गृह युद्ध, विभाजन, मौतें और हिंसक संघर्ष होगा. इससे तेल और गैस के भंडार नष्ट हो जाएँगे और देश ग़रीबी और भुखमरी का शिकार हो जाएगा."
कर्नल गद्दाफ़ी के पुत्र सैफ़ गद्दाफ़ी
सैफ़ गद्दाफ़ी ने चेताया कि सेना अच्छी हालत में है और कबायली नेता गद्दाफ़ी के समर्थन में पहुँच रहे हैं
उनका कहना था, "लीबिया ट्यूनिशिया या मिस्र नहीं है. विदेशों में रह रहे विपक्षी तत्व मिस्र जैसी फ़ेसबुक क्रांति लाने के प्रयास कर रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों ने उनकी साज़िश नाकाम कर दी है. सैनिकों ने गोलियाँ इसलिए चलाईं क्योंकि वे नागरिकों के प्रदर्शनों का सामना करने में प्रशिक्षित नहीं हैं."
सैफ़ अल इस्लाम ने कहा, "लीबिया की सेना बहुत अच्छी हालत में है और हज़ारों कबायली नेता गद्दाफ़ी और राजधानी की हिफ़ाज़त के लिए त्रिपोली पहुँच रहे हैं. लीबिया और उसकी क़ौम का भविष्य दांव पर है और मैं और मेरा परिवार अंत तक लड़ेगे."
सैफ़ गद्दाफ़ी के संबोधन से कुछ ही देर पहले तक त्रिपोली में प्रदर्शनकारियों के नारे गूँज रहे थे. सूत्रों के मुताबिक कम से कम एक पुलिस थाने और सत्ताधारी पार्टी की एक इमारत को आग लगा दी गई थी.

लीबिया के बारे जानकारी

  • कर्नल गद्दाफ़ी वर्ष 1969 से सत्ता में हैं.
  • प्रदर्शनकारी गद्दाफ़ी के गद्दी छोड़ने और लोकतंत्र के पक्ष में हैं.
  • अल बैदा, बेनग़ाज़ी, तोब्रुक और अब त्रिपोली तक फैल गए हैं.
  • लीबिया की जनसंख्या 65 लाख है, साक्षरता 88 प्रतिशत है.
  • जनसंख्या की औसत उम्र 24.2 साल है.
  • प्रति व्यक्ति औसत वर्षिक आमदनी 12 हज़ार डॉलर (विश्व बैंक).
त्रिपोली के गौर्गा इलाक़े में सुरक्षाकर्मियों ने आँसू गैस छोड़ी और गोलियाँ चलाई.

बेनग़ाज़ी, तोब्रुक, अल बायदा में प्रदर्शन

पूर्वी लीबिया में स्थित बेनग़ाज़ी शहर पर प्रदर्शनकारियों का कब्ज़ा हो गया है. वहाँ पिछले कई दिनों से हिंसक प्रदर्शन हो रहे थे और सेना ने मशीन-गनों से प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी.
बेनग़ाज़ी के अस्पतालों में अब भी हताहतों को लाया जा रहा है. एक डॉक्टर ने कहा कि रविवार दोपहर तक वहाँ 50 शव लाए गए थे.
राजधानी त्रिपोली से 40 किलोमीटर पश्चिम में स्थित शहर अज़ ज़ाविया से एक नागरिक ने बीबीसी को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने गद्दाफ़ी प्रशासन से जुड़ी कई इमारतों को आग लगा दी जिनमें लीबियाई नेताओं के गेस्ट हाउस शामिल हैं.
प्रदर्शन तोब्रुक और अल बायदा में भी हो रहे हैं.
लीबिया से पुष्ट जानकारी पाना मुश्किल हो गया है क्योंकि वहाँ विदेशी पत्रकारों को त्रिपोली के बाहर जाने की इजाज़त नहीं है. साथ ही, सरकार ने इंटरनेट और अन्य मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिए हैं.

कसाब की किस्मत का फैसला आज

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट मुंबई हमलों के मामलों में दोषी ठहराए गए पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब की किस्मत का फैसला आज करेगा। नौ महीने पहले उसे मुंबई हमलों का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट के आस-पास सुरक्षा घेर बहुत मजबूत कर दिया गया है और कोर्ट के कक्ष क्रमांक 49 में प्रवेश करने के लिए मीडियाकर्मियों को विशेष पास जारी किए गए है।
कसाब के वकील फरहाना शान ने कहा कि वह बहुत कमजोर और थका हुआ लगता है। शायद वह स्वस्थ्य नहीं है। वह मुश्किल से किसी से बात करता है और उसकी वे आदते बदल गई हैं, जिसके लिए वह जाना जाता है। शाह ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सोमवार को मुंबई हाईकोर्ट में कसाब की पेशी को लेकर शनिवार को ऑर्थर रोड स्थित सेंट्रल जेल में उससे छोटी सी मुलाकात की थी। फरहाना ने कहा कि कसाब बहुत गुमसुम, हतोत्साहित और उदास दिख रहा था।
फरहाना ने कहा कि वह कोई अखबार चाहता था लेकिन मेरे पास अखबार नहीं था। उसका घमंड गायब हो गया है। जब मैंने उससे कहा कि फैसले के समय वीडियो कैमरे के सामने उसे मौजूद रहना है, तो वह तुरंत तैयार हो गया। उसके पूर्व के स्वभाव में यह बडा बदलाव था। इसके पहले एक शुरूआती सुनवाई के दौरान उसने हिंसक रूख दिखाया था। उसने तब वीडियो कैमरे पर थूक दिया था।
उसने फांसी की सजा को अस्वीकार कर दिया था और खुद को अमेरिका भेजने की मांग की थी। अब इंजार, न्यायमूर्ति रंजना देसाई और न्यायमूर्ति आर.वी.मोरे की खण्पीठ के फैसले का है कि कसाब के खिलाफ सुनाए गए मृतयुदंड पर मुहर लगाई जाती है या नहीं।