Wednesday, March 9, 2011

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति को कराया अपने नाम


मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की यहां नीलाम हुई संपत्ति आखिरकार दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव को मिल गई है। श्रीवास्तव ने 2001 में दाऊद की दो संपत्तियों को खरीदने का साहस दिखाया था। लेकिन दाऊद की बहन हसीना पारकर ने इनका कब्जा देने से इनकार कर दिया। लगभग 10 साल की कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने इन संपत्तियों का कब्जा श्रीवास्तव को देने का फैसला सुनाया है।

श्रीवास्तव ने बताया, ‘आयकर विभाग ने 2001 में दाऊद की 11 बेनामी संपत्तियों की नीलामी के लिए बोली आमंत्रित की थी। पहली बार जब देशभर में से किसी ने भी बोली लगाने का साहस नहीं दिखाया, तो मैंने दूसरी बार आयोजित नीलामी में बोली लगाई। फिर नागपाड़ा स्थित दो संपत्तियों को ढाई लाख रुपए में खरीदा। लेकिन हसीना पारकर ने कब्जा देने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से मुझे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।’ श्रीवास्तव ने जिन दो संपत्तियों को सिर्फ ढाई लाख रुपए में खरीदा था, आज उसकी कीमत बढ़कर पांच करोड़़ रुपए से भी अधिक हो गई है।

No comments:

Post a Comment