Thursday, March 10, 2011

मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रम में शामिल होगा तंबाकू रोकथाम


नई दिल्ली. तंबाकू विरोधी अभियान को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने एक नायाब योजना बनाई है। बहुत जल्द एमबीबीएस, एमडी के छात्रों को तंबाकू रोकथाम और इलाज का नया विषय भी पढ़ना पड़ेगा।

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया को अपने पाठ्यक्रमों में तंबाकू रोकथाम और इलाज संबंधी विषय शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। एमसीआई एमबीबीएस का नया पाठ्यक्रम तैयार करने के अंतिम चरण में है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ज्यादातर तंबाकू खाने वाले लोग इस लत से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं। लेकिन तंबाकू रोकथाम केंद्रों और संबंधित डॉक्टरों की कमी की वजह से उनकी कोशिश नाकाम हो जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय चाहता है कि इस समस्या को दूर करने के लिए सभी संकायों की पढ़ाई कर रहे डॉक्टरों के लिए अनिवार्य पाठ्यक्रम होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment